अन्य

यूपी के लड़के ने जीता धोनी का दिल, पहली बॉल पर जड़ दिया छक्का!

धोनी को कप्तातों का कप्तान ऐसा ही नहीं कहा जाता…गुजरात के खिलाफ मैच में माही पैड पहनकर तैयार खड़े थे…वो मैदान पर आकर जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार थे…जैसे ही स्क्रीन पर धोनी को तैयार दिखाया गया चेन्नई के स्टेडियम में दर्शक पागल हो गए…वो माही-माही चिल्लाने लगे…16वें ओवर से एमएस धोनी पैड पहनकर तैयार बैठे थे.

धोनी ने अपनी जगह समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को भेजा
अब इंतजार था तो बस विकेट गिरने का…चेन्नई के फैंस भी दुआ कर रहे थे कि जल्दी से विकेट गिर जाये ताकि धोनी क्रीज पर आ जायें…उस वक्त मैदान पर डैरेल मिचेल और शिवम दूबे खेल रहे थे…लेकिन विकेट नहीं गिरा…फिर 19वां ओवर शुभमन गिल ने राशिद खान को दिया, जबकि ऐसा माना जा रहा था कि जब तक दुबे मैदान पर हैं राशिद खान को आखिर में लाने की गलती गिल नहीं करेंगे लेकिन वो करामाती खान को लेकर आये और उन्होंने शिवम दुबे का विकेट निकाल दिया.

साथ ही वो मिथ भी तोड़ दिया कि लेफ्ट हेंडर के सामने लेग स्पिनर को बॉलिंग नहीं करवानी…अब सबको लगा कि धोनी मैदान पर उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ…सामने से एक छोटे कद का गोरा चिट्टा लड़का हैलमेट पहने आता हुआ दिखाई दिया.

समीर रिजवी ने राशिद खान को जड़े दो छक्के
अब तक जोरदार शोर कर रहे दर्शक शांत हो गए…जिस लड़के को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जगह बैटिंग करने के लिए भेजा था उसका नाम है समीर रिजवी…यूपी के रहने वाले इस युवा का ये पहला आईपीएल मैच था…समीर रिजवी को देखकर दर्शक खुश नहीं थे…राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने धोनी ने इस नए लड़के को भेज दिया था…लेकिन माही का दिमाग कब क्या करता है ये तो सामने वाले को कभी पता ही नहीं चलता…कई बार तो उनकी टीम के खिलाड़ी भी नहीं समझ पाते और समीर रिजवी ने ये एक बार फिर से साबित किया.

Show More

Related Articles

Back to top button