हमर छत्तीसगढ़
बेमौसम बारिश ने किसानों के मेहनत में पानी फेरा, फसल भीगकर खराब होने का चिंता…
रायपुर । किसानों की साल भर की मेहनत उनके खेतों में ही सहेजकर रखी फसल के बारिश से भीगकर खराब होने का चिंता बढ़ गया है। बारिश के कारण किसानों को फसल की कटाई मिंजाई से लेकर धान को सहेजकर रखने में परेशानी होगी, वहीं दूसरी ओर सब्जियों की फसल पर भी कीट का खतरा बढ़ जाएगा।
बेमौसम बारिश ने प्रदेश के किसानों के मेहनत में पानी फेर दिया है। किसानों के खेतों में नमी आ जाने से परेशानियां बढ़ गई है। खेत खलिहानों में धान की फसल को भी नुकसान हुआ है।
दलहन, तिलहन व सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं ठंड भी ग्रामीणों की हाड़ कंपा दे रही है। ठंड में भारी बारिश से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।