हमर छत्तीसगढ़

बिलासपुर के शादी घरो में छत्तीसगढ़ी भासा को लेकर अनूठा प्रदर्शन

दुल्हा दुल्हन ने मंच में लहराया पोस्टर, छत्तीसगढ़ी भाषा को पढ़ाई का माध्यम और आठवी अनुसूची में जोड़ने की मांग-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी भाषा की लड़ाई अब शादी पंडाल तक पहुंच गई है, बेलपान बिलासपुर से साहू परिवार का बारात मोपका बिलासपुर आया था। वही मरावी परिवार का बारात हरदी बिल्हा से सिरगिट्टी बिलासपुर आया था, दोनों जगहों पर वर वधु द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा का पोस्टर लहराकर बाराती, घराती को मातृभाषा के प्रति जागरूक किया साथ ही सरकार से मांग किया की छत्तीसगढ़ी को पढ़ाई लिखाई का माध्यम और आठवी अनुसूची में शामिल करने के लिए गंभीर प्रयास करे। इस अनूठे प्रदर्शन का चारो तरफ चर्चा हो रही है, छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए काम कर रहे क्रांति सेना, एम ए छत्तीसगढ़ी, मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी समेत विभिन्न संगठन के दर्जन भर युवा ने दोनों जोड़ो मंच पर पोस्टर लहराने की बात रखी जिसे वर वधु के सहर्ष सहमति के बाद तख्ती के साथ लहराया गया। इस अवसर पर भाषा के लिए संघर्षरत ठा शैलु छत्तीसगढ़िया, अनिल कुमार पाली, महावीर निषाद, प्रदीप साहु, संदीप साहू, राजकुमार, समेत दोनों शादी के हजारों बाराती-घराती उपस्थित रहें और सभी ने एक स्वर में छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास में योगदान देने के बात कही।

Show More

Related Articles

Back to top button