सियासी गलियारा

रायपुर में 30 अक्टूबर काे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी होगी सभा

रायपुर. राजधानी रायपुर में 30 अक्टूबर काे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी सभा होगी। इस सभा के बाद  चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। प्रयास यह भी किया जा रहा है कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस दिन आ जाएं। इसको लेकर उनसे बात चल रही है। उनका समय मिला तो उनकी ही सभा होगी। नामांकन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं होंगी।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। नामांकन रैलियों में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का एक साथ एक ही दिन 30 अक्टूबर को नामांकन करवाने का फैसला भाजपा ने किया है। इसमें बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा और मोती लाल साहू रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे। रैली से पहले एक बड़ी सभा भी कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अभी स्थान तय नहीं किया गया है। एक-दो दिन में स्थान तय करके सभा की तैयारी प्रारंभ की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 4 नवंबर के साथ ही 9 और 15 नवंबर तीन दिनों का समय दिया है। इन तीन दिनों में श्री शाह की आधा दर्जन से ज्यादा सभाएं होंगी। एक ही दिन में दो से तीन सभाएं कराने की तैयारी है। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तीन से चार दिन यहां आएंगे और एक ही दिन में वे भी दो से तीन सभाएं करेंगे। इसके अलावा और भी केंद्रीय मंत्री लगातार नामांकन के बाद आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश भाजपा संगठन ने आधा दर्जन सभाओं के लिए समय मांगा है। ये सभाएं संभवत: दो दिनों में होगी। अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके लिए मंजूरी नहीं मिली है। सभाएं कहां होगी यह राष्ट्रीय संगठन तय करेगा। अभी तय किसी भी सभा के लिए स्थान तय नहीं किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button