हमर छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से शुरू, नक्सल प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। सुरक्षा और शांति से जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। अमित शाह 15 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। इसके बाद वे जगदलपुर के सर्किट हाउस में नक्सल पीड़ितों से मिलेंगे और मुख्यधारा में शामिल हुए लोगों से मिलेंगे।

जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का करेंगे दौरा

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में वे खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। 16 दिसंबर को वे जगदलपुर में नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों तथा हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे। वे जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का दौरा करेंगे और गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा जवानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

शाह का दौरा क्यों अहम

दरअसल, केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार राज्य के बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर गंभीर है। अपने पिछले दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने रायपुर में नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक के दौरान दावा किया था कि डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देगी। इसलिए शाह का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वे आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का भी जायजा लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button