हमर छत्तीसगढ़

रायपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनादेश परब कार्यक्रम को किया सम्बोधित …

छत्तीसगढ़ में भाजपा और साय सरकार के एक साल पूरे होने पर राजधानी के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंचे हैं. यहां वे सभा को संबोधित करेंगे। और साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड भी जारी करेंगे
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्‌डा का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे. भाजपा अध्यक्ष के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और महिलाएं भी पहुंची हैं. लोक कलाकारों ने एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर जेपी नड्‌डा का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उत्बोधन…
CM साय ने कहा कि हमारी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है जिसके लिए हम जनादेश परब के रूप में आज मना रहे हैं ,और इस कार्यक्रम में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं ,आज पूरे छत्तीसगढ़ के जनता को बहुत बहुत आभार कर रहा हु, छत्तीसगढ़ के साथ उड़ीसा मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बीजेपी को प्यार मिला ,एक साल पहले आज के ही दिन यह शपथ लिया था मुझे ठीक आज के दिन 13 दिसंबर को मैने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया था, और आज एक साल बाद एक साल के रिपोर्ट कार्ड रख रहा हु, पिछले पांच सालों में कांग्रेस अपने एक भी वादा पूरा नहीं किया , पुराना कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार बना दिया 5 साल से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल पाया ,आज मोदी की गारंटी पर भरोसा कर के छत्तीसगढ़ के जनता ने दिखा दिया
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण स्व.अटल बिहारी भाजपाई ने किया था इस लिए हमने नारा दिया है हम ने बनाया हैं हम ही संवारेंगे ,विधानसभा चुनाव से पहले हमने वादा किया था आज उसे पूरा कर रहे है ,सबसे पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति हमने किया, किसानों से 31 सौ रुपए में धान खरीदने का काम हमारी सरकार ने किया, किसानों को बकाया बोनस भी हमारे सरकार ने किसानों को देने का वादा किया था जिसे हमने पूरा किया, माता बहनों के लिए महतारी वंदन योजना का वादा किया था उसके तहत हर महीना 1 हजार रुपए देने का हमारी सरकार ने देने का वादा किया है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उत्बोधन में अपने सारे योजनों को एक साल के उपलब्धि के रूप में बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button