प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राज्य में 3 लाख हितग्राहियों को 30 मार्च को कराया जाएगा सामूहिक गृह प्रवेश

उत्तर बस्तर कांकेर, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दिसम्बर 2023 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 03 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 30 मार्च को चैत्र प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के शुभ अवसर पर संपूर्ण राज्य में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नवा रायपुर से प्राप्त निर्देश के अनुसार बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 30 मार्च को प्रवास प्रस्तावित है, जहां से वे प्रतीकात्मक रूप से 3 लाख हितग्राहियों के सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में वे सम्मिलित होंगे। इस दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली सज्जा, दीप प्रज्वलन कर पारंपरिक रीति से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को यथासंभव आभार पत्र ’खुशियों की चाबी’ या स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा।
जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की निगरानी हेतु जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष ( Control Room ) की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सम्मानित जनप्रतिनिधिगण की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। साथ ही स्थानीय सामाजिक संगठनों, स्व-सहायता समूहों एवं युवाओं को आयोजन में स्वैच्छिक रूप से जोड़कर सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने समस्त तैयारियां समयबद्ध एवं समन्वित रूप से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।