हमर छत्तीसगढ़

अनियंत्रित जीप पलटी, 14 घायल

सीकर । राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़टकनेत के सुरानी सड़क मार्ग पर एक सवारी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार करीब 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। इस हादसे में जीप में सवार झाडली की रहने वाली ममता देवी, शमसुद्दीन, जयराम, सुरेश कुमार ,सांवरमल, हमीदा, कालीचरण, छगन, हरिशंकर, नांगल की रहने वाली सविता, अमर सिंह, सुरानी का रहने वाला सुरेश कुमार, मनीषा, छोटी देवी घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने अजीतगढ़ पुलिस और 108 एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस और 108 एंबुलेंस ने दुर्घटना स्थल से लोगों के सहयोग से घायलों को 108 एंबुलेंस और कई घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Show More

Related Articles

Back to top button