खेल जगत

वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 39 रनों पर सिमटी युगांडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप सी में वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला। इस मैच में विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया जिसमें जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से 44 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं 174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम सिर्फ 39 रन बनाकर इस मुकाबले में सिमट गई जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में संयुक्त रूप से किसी टीम का सबसे कम स्कोर है, नीदरलैंड्स की टीम साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 39 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी। विंडीज टीम की तरफ से स्पिनर अकील हुसैन का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए।

Show More

Related Articles

Back to top button