उदित नारायण ने नेहा कक्कड़-अभिजीत भट्टाचार्य के शादी में गाने की तीखी बहस पर किया रिएक्ट
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में नजर आ रही हैं। इस शो में हर्ष लिंबाचिया बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। बीते दिनों इस शो में अनुराधा पौडवाल और अभिजीत भट्टाचार्य बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान नेहा और अभिजीत के बीच के बीच शादी में गाने को लेकर ऐसी तीखी बहस छिड़ी की अब सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। अभिजीत ने बिना किसी का नाम लिए उन सिंगर्स पर निशाना साधा जो आमतौर पर शादी में गाते नजर आते हैं। ऐसे में नेहा और अभिजीत के इस बहस में सिंगर उदित नारायण आए हैं और उन्होंने अपनी बात रखी है।
दरअसल, बीते दिनों नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में अभिजीत शादियों में गाना गाने वाले सिंगर्स की आलोचना करते दिखे। की। इस दौरान अभिजीत कहते हैं जो सिंगर्स शादी में गाते हैं, उनकी औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है कि कह देता हूं कि मैं नहीं गाऊंगा। अभिजीत की ये बात नेहा को जरा भी पसंद नहीं आई। उन्होंने तुरंत सिंगर की बात को काटते हुए कहा, ‘शादी में गाना बुरी बात नहीं है, जो फैंस होते हैं, वो आपको पसंद करते हैं, इसलिए बुलाते हैं। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।’ इस पर अभिजीत ने नेहा को जवाब देते हुए कहा- ‘एक करोड़ रुपए में गाना और एक करोड़ रुपए को ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है। मैं बस यहीं सिखा रहा हूं।’
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य की इस बहर पर सिंगर उदित नारायण ने खुलकर बात। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर किसी शादी समारोह में गाना गाना गलत बात नहीं है, लेकिन मैं खुद इस बात से बचने की कोशिश करता हूं। शादियों में गाने से कहीं ज्यादा मुझे पर्सनली टिकट वाले शो में परफॉर्म करना ज्यादा पसंद है। इसका अपना ही एक अलग नशा है। आज इंडस्ट्री के कई दिक्कत सिंगर शादियों में परफॉर्म करते हैं। लेकिन यदि आप लता जी, आशा जी, किशोर दा जैसे दिग्गजों को देखें तो उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। एक बार लता जी को शादी में महज पांच मिनट के परफॉर्मेंस के लिए कितने करोड़ ऑफर हुए थे, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था।’