हमर छत्तीसगढ़हादसा
छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
मुंगेली, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम किरना और सरगांव के बीच हुए सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना शुक्रवार देर रात बुखारी पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां बाइक सवार युवक ट्रेलर के पहियों में फंस गए और ट्रेलर काफी दूर तक उन्हें घसीटता ले गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
युवकों की पहचान हिर्री क्षेत्र के ग्राम मोहदा निवासी दिलहरन पटेल (22) और मन्नू पटेल (34) के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक भाटापारा में सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।