हमर छत्तीसगढ़

बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, 1 गंभीर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वही इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा महेंद्रगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में हुआ है। इस घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि जिले के नेशनल हाईवे क्रमांक 43 में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई है। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास हुई है। इस सड़क हादसे की जानकारी के बाद मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला कायम कर मामले की जांच में जुड़ गई है। वहीं घटना में मृत दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button