रायपुर रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग ने पैसों को लेकर युवक का गला रेता, हत्या में लड़की भी शामिल
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या करने की घटना सामने आई है। वारदात को दो नाबालिग ने अंजाम दिया है, इसमें एक लड़की भी शामिल है। हत्या के पीछे की वजह पैसों के लेन-देन से जुड़ा पुराना विवाद बताया जा रहा है। बताया गया कि आरोपियों ने युवक के गले और सीने पर धारदार हथियार से वार किए और उसे तड़पता हुआ स्टेशन पर ही छोड़कर फरार हो गए। युवक लहुलुहान हालत में रेलवे स्टेशन पर ही तड़पता रहा। मरने वाले शख्स का नाम रोमत जांगड़े उर्फ सलमान है।
घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और स्थिति को समझा। जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है। प्लेटफॉर्म एक पर उन्हें विवाद होने की जानकारी मिली थी, जब वहां पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ हालत में एक युवक पड़ा हुआ दिखा। लोगों ने बताया कि युवक को एक लड़की और एक लड़का दौड़ा रहे थे। इसके बाद उन्होंने पकड़ा और उनके बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होने लगी। दोनों नाबालिगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित ने उन्हें रोकने की कोशिश करी मगर मामला बढ़ता ही चला गया और देखते ही देखते दोनों आरोपियों ने चाकू निकाल लिया और उसपर वार करना शुरू कर दिया। पीड़ित के जांघ, पेट और गले पर चाकू से कई दफा हमला किया और उसे तड़पता छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे में थे और इनके बीच लड़ाई होती देख किसी ने रोकने-टोकने की कोशिश नहीं की। मामले की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और पीड़ितो को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है।