हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ नक्सली मामले में जवानों को 2 बड़ी सफलता, ID ब्लास्ट का खुलासा

रायपुर. पिछले एक सप्ताह से लगातार माओवादियों के द्वारा IED ब्लास्ट की घटना के बाद आज शनिवार को नक्सली इलाके में तैनात जवानों के लिए दिन बेहद ख़ास रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एक तरफ कांकेर में आईईडी ब्लास्ट की साजिश करने वाले माओवादियों को पुलिस ने धर दबोचा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त करने में जवानों को सफलता मिली है। 

छत्तीसगढ़ में बीते गुरुवार कांकेर जिलें में नक्सलियों के द्वारा IED ब्लास्ट की घटना कौ अंजाम देने वाले चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी पकड़े गए चारों नक्सली जन मिलिशिया के सदस्य बताए जा रहे हैं। इन नक्सलियों के पकड़े जाने का खुलासा कांकेर के एसपी दिव्यांग पटेल ने किया है। एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार परतापुर सड़कटोला में बीते दिनों आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली मुकुंद नरवास, जग्गू प़राम आंचल, अर्जुन पोटाई और दशरथ पकड़ लिए गए है। बताया जा रहा है कि यह सभी नक्सली परतापुर के रहने वाले हैं। इन सभी नक्सलियों ने पूछताछ में आईईडी ब्लास्ट में शामिल होने की बात को स्वीकार लिया है।‌ 

बतादें कि गुरूवार को IED ब्लास्ट में कांकेर जिले के परतापुर में बीएसएफ कैंप के 47 बटालियन के जवान जब रोड ओपनिंग करने निकले थे। उसे समय नक्सलियों के द्वारा आईडी ब्लास्ट किया गया जिसमें बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं वह शहीद हो गए थे। 

Show More

Related Articles

Back to top button