हमर छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत

डोंगरगढ़। आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। बच्चा खेलते खेलते सेप्टिक टैंक में जा पहुंचा और 10 फिट गहरे टैंक में गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम आसरा का है। बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने के लिए ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर आया था। दोपहर में खेलते खेलते मासूम आंगनबाड़ी केंद्र में बने सेप्टिक टैंक में जा पहुंचा और उसमें गिर गया।

बच्चे की डूबने की सूचना जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र में फैली तो बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और पानी से उसे निकाला गया। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button