हमर छत्तीसगढ़

दंतैल हाथियों ने बुजुर्ग दंपती को पटक-पटककर मार डाला

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम दरहोरा में बुजुर्ग दंपती को दंतैल हाथियों ने कुचल कर मार डाला। हाथियों ने दंपति के घर को भी तोड़ दिया। बता दें प्रतापपुर वन परिक्षेत्र जंगली हाथियों से सर्वाधिक प्रभावित है।

सोमवार की सुबह दो हाथी ग्राम दरहोरा में जंगल किनारे रहने वाले बुजुर्ग दंपती के घर के नजदीक पहुंच गए। घर के भीतर बुजुर्ग हरिधन (70) साथ पत्नी नन्ही (65) सो रही थी। हाथियों ने घर को तोड़ना शुरू किया। डरकर दोनों घर से बाहर निकल आए। जिस कारण दोनों का हाथियों से सामना हो गया। हाथियों ने दोनों को कुचल कर मार डाला। एक दंतैल सीतापुर, लुंड्रा से अंबिकापुर वनपरिक्षेत्र होते हुए कल्याणपुर के रास्ते प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र में पहुंचा है। दूसरा दंतैल वाड्रफनगर क्षेत्र में वितरण कर रहे 34 हाथियों के दल से अलग होकर प्रतापपुर क्षेत्र में पहुंचा है।

Show More

Related Articles

Back to top button