सियासी गलियारा

आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रायपुर: विधानसभा चुनाव में हार से व्यथित कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे हैं। अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी कुछ यथकिंचित परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, जिसे देखकर वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।

बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को नंदकुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया था। इसके अगले दिन एक मई को नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली थी।इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया था।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी व इससे जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी, मैंने निष्ठापूर्वक उसका निर्वहन किया। मुझे इस चुनाव में चार सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें नतीजा कांग्रेस के पक्ष में रहा, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार हुई। इससे मैं काफी व्यथित हूं। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button