सियासी गलियारा

सिक्किम में दिल्ली जैसा रुझान, अरुणाचल में भाजपा ने फेल किया विपक्ष का अनुमान; गिनती जारी

नई दिल्ली. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में आज मतगणना जारी है। रुझानों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है। 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर आगे चल रही है। वहीं, एसडीएफ के खाते में सिर्फ एक सीट जाती दिख रही है। अगर रुझान नतीजे में बदलते हैं तो ठीक वैसे ही परिणाम होंगे जब आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा की 67 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी-कांग्रेस को चौंका दिया था।

अरुणाचल प्रदेश की बात करें तो यहां विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। इनमें से 58 के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी के 10 उम्मीदवार पहले ही निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, 33 उम्मीदवार रुझानों में आगे चल रहे हैं। कुल मिलाकर बीजेपी के खाते में 43 सीटें जाती दिख रही हैं। एनपीपी के खाते में 6 और अन्य को 2 सीटें जाती दिख रही हैं।

सिक्किम में सत्तारूढ़ प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच मुकाबला होने की उम्मीद थी। हालांकि, रुझान जो सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक यहां मुकाबला एकतरफा था। भाजपा और कांग्रेस ने भी सिक्किम में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन दोनों का ही खाता तक नहीं खुला है।

146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और भाजपा के नरेंद्र कुमार सुब्बा शामिल हैं। 2019 में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम ने 17 सीटें जीतीं, जबकि एसडीएफ ने 15 सीटें हासिल कीं।

Show More

Related Articles

Back to top button