हमर छत्तीसगढ़

न्यायधानी में ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, एक दिन में 1 लाख 23 हजार लोगों ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स

बिलासपुर। जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस कदर है कि रविवार को 1.23 लाख ने ट्रैफिक नियम तोड़ा. शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन नियम तोड़ने वालों को चालान न पहुंचने की वजह से वाहन चालक बेपरवाह बने हुए हैं. इधर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरा सिस्टम चालू होगा और रूल्स तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आईटीएमएस प्रोजेक्ट का ठेका टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड को दिया है. कंपनी को कैमरे इंस्टाल करने के साथ ही 5 वर्षों तक प्रोजेक्ट का रख रखाव करना है. संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस और अन्य विभाग के कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ये आईसीसीसी बिल्डिंग में बैठकर CCTV कैमरे की मॉनिटरिंग नियमित रूप से कर रहे हैं.

वहीं बीते रविवार को बिलासपुर के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे सेट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों की पहचान की गई. जिन चौराहों पर ई-चालान दर्ज किए गए, उनमें वीआर प्लाजा से मेग्नेटो मॉल, अग्रसेन चौराहे की ओर जाने वाली सड़कें शामिल हैं. इनमें 15 % लाल बत्ती का उल्लंघन, 6 % स्टॉप लाइन का उल्लंघन, 70 % बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, तीन सवारी वाहन चालन के 8 फीसदी मामले शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button