अन्यदुनिया जहांहमर छत्तीसगढ़

कलेक्टर पार्किंग – ट्रैफिक पुलिस खामोश रोड पर गाड़ियां ट्रैफिक जाम आम जनता परेशान……

Arshad Khan

रायपुर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट स्थित मल्टी लेवल पार्किंग आम जनता के लिए 27.8 करोड़ की लागत से बनाई गई है। यह पार्किंग कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत,पंजीयन कार्यालय,ऑक्सीजन गॉर्डन और घड़ी चौक बिल्डिंग में आने वाले लोगो के लिए गाड़ियां पार्किंग करने के लिए बनाए गई है ताकि सड़क पर दूसरी गाड़ियां जाम में ना फसें लेकिन यातायात ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी वा लाचारी का आलम यह है की कलेक्ट्रेट,जिला पंचायत,पंजीयन कार्यालय,ऑक्सीजन गॉर्डन और घड़ी चौक बिल्डिंग में आने वाले लोग अपनी अपनी गाड़ियां मल्टीलेवल पार्किंग की जगह ऑक्सीजन गॉर्डन,जिला पंचायत,पंजीयन कार्यालय के सामने रोड़ों पर पार्क कर रहे है जिससे वहा सड़को पर हमेशा जाम बना रहता हैं जिससे एक्सीडेंट का खतरा लगातार बना रहता है। लेकिन यातायात पुलिस इस और ध्यान ही नही दे रही है यातायात पुलिस के ध्यान ना देने से लोग अपनी गाड़ियां रोड़ों पर बेकूफ पार्किंग कर रहे है। अब देखना है की यातायात पुलिस नींद से कब जागती है और कार्यवाही करती है

Show More

Related Articles

Back to top button