स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी में ठन गई, ‘पिटाईकांड’ के बाद क्यों दोनों आमने-सामने
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में अब यूट्यूबर ध्रुव राठी भी विवादों में घिर गए हैं। स्वाति मालीवाल का दावा है कि ध्रुव राठी ने ‘पिटाईकांड’ को लेकर एकतरफा वीडियो बनाया जिसके बाद उन्हें रेप और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं। अब ध्रुव राठी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें चुप करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा होगा नहीं। राठी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि दोषी ही विक्टिम बनने की कोशिश कर रहा है।
ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए, हर दिन मुझे मौत की धमकी दी जाती है, अपमान किया जाता है और बदनाम करने का अभियान चलाया जाता है। अब मुझे इसकी आदत हो गई है। विडंबना यह है कि दोषी ही विक्टिम बनने की कोशिश कर रहे हैं। सब जानते हैं कि इन सबके पीछे कौन है। वे मुझे चुप करना चाहते हैं। लेकिन यह होने नहीं वाला। यदि आप एक ध्रुव राठी को चुप कर दोगे, 1000 नए उठ खड़े होंगे। जय हिंद।’
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके चरित्र हनन के लिए आम आदमी पार्टी और इसके वॉलेंटियर्स की ओर से कैंपेन चलाया जा रहा है। मालीवाल का कहना है कि स्थिति तब बिगड़ी जब ध्रुव राठी ने उनपर एकतरफा वीडियो बनाया। गालियों भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘मेरी पार्टी के नेताओं और वॉलेंटियर्स की ओर से चरित्र हनन अभियान चलाए जाने के बाद मुझे रेप और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं। इसमें तब और तेजी आ गई जब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मुझपर एकतरफा वीडियो बनाकर साझा किया।’
मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर आरोप लगाए जाने की वजह से आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है। मालीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने ध्रुव राठी से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन उसने फोन कॉल्स और मैसेज को नजरअंदाज किया। मालीवाल ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि जो लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताते हैं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं और इस तरह विक्टिम शेमिंग कर रहे हैं कि मैं अब गालियों और धमकियों का सामना कर रही हूं।’
केजरीवाल के पीएस रहे बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में हैं। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को जब वह अरविंद केजरीवाल के आवास में गईं थीं तब बिभव ने उनपर हमला कर दिया था। मालीवाल ने कहा था कि बिभव ने बुरी तरह उन्हें पीटा। वह चीखती रहीं, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष का आरोप है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद वह अकेली पड़ गईं हैं।