भारत
‘कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी’ – केजरीवाल
नई दिल्ली । शराब नीति मामले में जमानत पर बाहर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने दावा किया, ‘कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।’ बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में ये पूछताछ होनी है। कारण, जिस समय ये घटना घटी, पुलिस घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है।