हमर छत्तीसगढ़

तोखन साहू ने बिलासपुर में भरा नामांकन, सीएम साय रहे मौजूद

बिलासपुर । बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन राम साहू ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के समक्ष नामांकन का एक और सेट जमा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले व धरमलाल कौशिक उनके साथ उपस्थित थे। इसके पहले भी तोखन साहू नामांकन का एक सेट जमा कर चुके हैं।

नामांकन रैली में विष्णु यादव ने थामा भाजपा का दामन
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरूआत होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को मतों की गणना होगी। इसी बीच कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता विष्णु यादव कांग्रेस से बागी हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि नामांकन सभा में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में विष्णु यादव ने बीजेपी ज्वाइन किया है। इस दौरान बीजेपी का दुप्पटा पहनकर सीएम ने विष्णु यादव का भाजपा प्रवेश कराया।

Show More

Related Articles

Back to top button