भारत

ग्रामीण को उठाकर ले गया टाइगर, दूसरे दिन मिला शव

पीलीभीत । पीलीभीत में वनकर्मियों पर आरोप है कि वन कर्मियों ने साफ-सफाई के नाम पर ग्रामीणों को जंगल के अंदर भेजा था। इसमें एक ग्रामीण को टाइगर उठाकर ले गया। दूसरे दिन जंगल के अंदर अधखाया शव मिला। इस मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण जंगल मे कैसे पहुंचा? इसको लेकर डीएफओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। मांधोटांडा इलाके के गांव जमुनिया निवासी गंगाराम और अन्य ग्रामीणों को वन कर्मियों ने जंगल के अंदर 29 जनवरी को साफ-सफाई करने भेजा गया था। इसी दौरान जंगल के अंदर अचानक गंगाराम को टाइगर अपने जबड़े में दबाकर ले गया. यह देख अन्य ग्रामीण भाग आए। घटना के बाद से गंगाराम की तलाश की जा रही थी. 30 जनवरी को जंगल के अंदर गंगाराम का अधखाया शव मिला है।

Show More

Related Articles

Back to top button