हमर छत्तीसगढ़

15 करोड़ के मामले में ठग अब तक फरार..

15 करोड़ की ठगी के मामले में के के श्रीवास्तव उसका बेटा कंचन और आशीष शिंदे उर्फ रवि चोरहा पिछले चार महीने से फरार चल रहे हैं।इस दौरान सूत्रों के अनुसार खबर है कि ठगो ने पीड़ित अर्जुन रावत को मनाने में सफलता अर्जित कर ली है।15 करोड़ और उसका हर्जाना मिलाकर कुल 17 करोड़ के लगभग ठग अर्जुन रावत को लौटाएंगे और बदले में अर्जुन रावत इनकी जमानत में आपत्ति नहीं लगाएंगे।हालांकि इस मामले मेंबईसी धाराएं जुड़ी है जिनके चलते पार्टी से सेटलमेंट के बाद भी इनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रहेगी और इस बीच अब इस मामले में ईडी ने भी दस्तक दे दी है और मामला भी दर्ज कर लिया है। ईडी की एंट्री के बाद अब इनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।के के के पास जहां 400 करोड़ की नगदी होने की खबर है वहीं रवि चोरहा के पास भी सौ करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति होने की खबर है इसके अलावा अकेले रवि चोरहा के पास 10 करोड़ मूल्य की महंगे ब्रांड की कारें हैं।

गिरफ्तारी से बचने की वजह भी यही बताई जा रही है कि कई बड़े अधिकारी और नामी लोगों का का नाम उजागर हो जाएगा जिन्होंने इनके नाम पर अरबों का निवेश किया हुआ है।सूत्रों के अनुसार यही ताकतवर लोग इन्हें भागने में मदद कर रहे हैं।

सनद हो कि इतना अकूत धन इन लोगों ने भूपेश सरकार की नजदीकी का फायदा उठाकर बटोरा है। इस मामले में ऐसा बताया जा रहा की अर्जुन रावत के बयान में कुछ बड़े लोगों की तरफ इशारा भी है ,जांच की आंच ऊपर तक पहुंच सकती है।

देशभर में पचास से अधिक स्थानों में छापेमारी के बावजूद ये ठग अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस इनसे जुड़े नजदीकी लोगों पर नजर बनाए हुए है ऐसी जानकारी है

Show More

Related Articles

Back to top button