अपराधहमर छत्तीसगढ़

दो एक्टिवा व एक पल्सर के साथ तीन चोर गिरफ्तार

रायपुर। परसूराम भवन के पास खड़ी एक्टिवा को चोरी कर सालि ऑटो पार्ट्स के संचालक को बेचने वाले और फिर उसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दूसरे को बेचने वाले तीन आरोपियों को गुढिय़ारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी भूपेंद्र जंघेल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो एक्टिवा के साथ चोरी में इस्तेमाल पल्सर को जप्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर 2024 को अरुण यादव ने गुढिय़ारी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 2 दिसंबर 2024 को परसूराम भवन के पास खड़ी उनकी सफेद रंग की एक्टिवा (क्रमांक सीजी 04 एलजे 1921) चोरी हो गई। शिकायत पर अपराध क्रमांक 771/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 9 दिसंबर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति, जो ऑरेंज रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर था, चोरी करते हुए दिखा। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान भूपेंद्र जंघेल (निवासी प्रेम नगर) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मोटरसाइकिल चोरी कर सालि ऑटो पार्ट्स के संचालक मो. आजाद सिद्दिकी के कहने पर एक्टिवा चोरी करता था। भूपेंद्र ने बताया कि उसने महतारी चौक में चोरी की एक्टिवा छोड़ी थी, जिसे मो. आजाद सिद्दिकी ने 3500 रुपये में नितिन निषाद को बेचा। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर नितिन एक्टिवा का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने नितिन के निशानदेही पर एक्टिवा जब्त कर ली। 


पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से उन्होंने होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलजे 1921, होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एनएफ 7221 तथा चोरी में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 04 एनवी 1286) को जप्त किया। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button