हमर छत्तीसगढ़हादसा

दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के मोहतराई में सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल भेज दिया। सिम्स में डाक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कांकेर के पखांजुर में रहने वाले सूरज खां (32) कमाने खाने के लिए अंबिकापुर जा रहे थे। उनके साथी ट्रैक्टर पर आगे चल रहे थे। शाम सात बजे के करीब वे मोहतराई स्थित बाबी ढाबा के पास पहुंचे थे।

सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वे पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button