झील में तीन बच्चियां और तालाब में दो बहनें डूबीं, पांचों की मौत

संतकबीरनगर. यूपी के संतकबीरनगर जिले में मंगलवार को झील और तालाब में डूबकर दो बहनों समेत पांच बच्चियों की मौत हो गई। एक को बचा लिया गया। बखिरा झील में नहाने गईं चार किशोरियां डोंगी (छोटी नाव) पलटने से डूब गईं, जिनमें से तीन की मौत हो गई। वहीं पैर फिसलने से दुधारा क्षेत्र के खटियावां गांव में खेत जा रही दो बच्चियां तालाब में डूब गईं। इनमें से एक बालिग है।
बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गो गांव निवासी अर्चना (15) पुत्री रामनेवास, काजल (16) पुत्री रमेश, पायल (13) पुत्री दिलीप तथा मीनाक्षी (17) पुत्री मकसूदन गांव से सटे बखिरा झील में नहाने गई थीं। चारों एक छोटी नाव पर सवार होकर आगे बढ़ीं कि नाव असंतुलित होकर पलट गई। अर्चना, पायल तथा मीनाक्षी की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। बचने की उम्मीद में तीनों सहेलियों को सीएचसी मेंहदावल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। काजल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम खटियावां में हुए हादसे के बारे में घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी बहन सुशीला (20) और मां गुड़िया देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद गांव के पश्चिम सिवान में धान की रोपाई कर रही थीं। इस दौरान स्कूल से लौटने के बाद गुड़िया की दोनों बेटियां प्रमिला (18) व उर्मिला (15) खेत पर जा रही थीं। रास्ते में उर्मिला का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिरकर डूबने लगीं। प्रमिला ने बचाने की कोशिश की और पैर फिसलने से वह भी डूबने लगी। यह देख बड़ी बहन सुशीला बचाने बढ़ी पर मां ने रोक लिया।