अपराधहमर छत्तीसगढ़

गुढिय़ारी के तीन गांजा तस्कर तीन माह रहेंगे जेल में

रायपुर। कमिशनर महादेव कावरे ने पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा 10 के तहत 3 गांजा तस्करों को सजा सुनाते 03 माह के लिए जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों में हबीब खान 25 निवासी मकान नंबर 391 जनता कालोनी गुढिय़ारी, संगम मेश्राम उर्फ सोनू 26 निवासी प्रेमनगर गुढिय़ारी, अजय यादव उर्फ छैला 38 निवासी गुप्ता होटल के पास बीरगांव गुढिय़ारी शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button