खेल जगत

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने एबी डिविलियर्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले…

डबलिन: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। मैथ्यू फोर्ड ने सबसे तेज अर्धशतक लगातर एबी डिविलियर्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। फोर्ड ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इतिहास रच दिया। वो सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

23 वर्षीय क्रिकेटर फोर्ड नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे और सिर्फ 16 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। एबी डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 16 गेंदों में अर्धशतक भी बनाया था। उस मैच में एबीडी ने सिर्फ 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। इस दौरान अंत में फोर्ड ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाया। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स (36 गेंदों पर 44 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 25 गेंदों पर 68 रन जोड़े।

वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नामटीमगेंदेंविपक्षी टीमस्थानतारीख
एबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका16वेस्ट इंडीजजोहान्सबर्ग18 जनवरी 2015
मैथ्यू फोर्डवेस्टइंडीज16आयरलैंडडबलिन23 मई 2025
सनथ जयसूर्याश्रीलंका17पाकिस्तानसिंगापुर7 अप्रैल 1996
कुसल परेराश्रीलंका17पाकिस्तानपालेकेले15 जुलाई 2015
मार्टिन गप्टिलन्यूज़ीलैंड17श्रीलंकाक्राइस्टचर्च12 दिसंबर 2015
लियाम लिविंगस्टोनइंग्लैंड17नीदरलैंडएम्स्टलवीन17 जून 2022

फोर्ड से पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 2 मार्च 2019 को ग्रॉस आइलेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक

  • मैथ्यू फोर्ड – 16 गेंद बनाम आयरलैंड, 2025
  • क्रिस गेल – 19 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2019
  • डैरेन सैमी – 20 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010
  • ब्रायन लारा – 23 गेंद बनाम कनाडा, 2003
  • कीरोन पोलार्ड – 23 गेंद बनाम नीदरलैंड, 2011

वेस्टइंडीज के लिए फोर्ड के अलावा कीसी कार्टी ने भी शुक्रवार को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। सेंट मार्टेन के 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों पर शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए।

Show More

Related Articles

Back to top button