अमेरिका में गूंजा ‘अबकी बार 400 पार’, PM मोदी के समर्थन में सिखों की कार रैली
नई दिल्ली. भारत में बढ़ रहे चुनावी तापमान का असर सात समंदर पार भी नजर आ रहा है। खबर है कि अमेरिका में सिख समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया था। आयोजन में शामिल गाड़ियां भी भाजपा के ‘400 पार’ के नारे का समर्थन करती हुईं नजर आ रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI की तरफ से चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मैरीलेंड में अमेरिकी सिखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक कार रैली का आयोजन किया था। 31 मार्च को हुए इस आयोजन में लोगों ने कारों में भाजपा का झंडा और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज लगाया था। साथ ही ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ जैसे नारे लिखे हुए थे।
2014 और 2019 में स्पष्ट बहुमत से जीत के बाद भाजपा की अगुवाई वाली NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस 2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं, भाजपा 370 से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश में लगी हुई है। 2014 में भाजपा ने लोकसभा की 543 सीटों में से 282 सीटें अपने नाम की थीं। वहीं, 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं।
नागपुर स्थित अपने आवास पर ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर ‘कोई संदेह नहीं’ है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 सीट के आंकड़े को पार करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए ठोस कार्यों के कारण मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।