घाटे से मुनाफे में आई टाटा की यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, 2 दिन में 40% चढ़ा भाव
तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को भी 20% चढ़ गए और 1,086.90 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। इससे पहले सोमवार को भी इस शेयर में 20% की तेजी थी। यानी सिर्फ दो दिन में यह शेयर 40% चढ़ गया है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी घाटे से प्रॉफिट में आ गई है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।
क्या है डिटेल
तेजस नेटवर्क को मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में 146.78 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। जो कि पिछले वर्ष में 11.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने वायरलेस सेगमेंट के नेतृत्व में सभी प्रोडक्ट्स सेगमेंट में वृद्धि देखी। टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष के 299.32 रुपये से 343 प्रतिशत बढ़कर 1,326.88 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ब्याज और कर से पहले की कमाई (EBIT) सालाना आधार पर 669 प्रतिशत बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गई। Q4 के अंत तक ऑर्डर बुक 8,221 करोड़ रुपये थी। भारत की ऑर्डर बुक 7,958 करोड़ रुपये की रही जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार 263 करोड़ रुपये का रहा। कंपनी ने कहा कि उसे टेलीकॉम और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में 32.66 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन मिला।
तेजस नेटवर्क 75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, उपयोगिताओं, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए वायरलेस और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पाद बनाती है। टाटा समूह का हिस्सा, तेजस का बहुमत शेयरधारक टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट है।