टाटा की इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर तगड़ा फायदा
टाटा ग्रुप की कंपनी बनारस होटल्स लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 250 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के इतिहास में पहली बार है कि कंपनी एक शेयर पर इतना डिविडेंड देने जा रही है। शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को कंपनी की तरफ से डिविडेंड की जानकारी शेयर बाजारों से साझा की गई थी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 250 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 25 रुपये का फायदा होगा। कंपनी ने पिछले साल एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया था।
बनारस होटल्स लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी ने अबतक 17 बार डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया है। आखिरी बार कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
Trendlyne के डाटा के अनुसार बनारस होटल्स लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले एक साल के दौरान 140 प्रतिशत बढ़ा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 8961.95 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 10,051 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3415 रुपये है।