बालों की खोई चमक को लौटा सकता है किचन में रखा ये मसाला, ऐसे करें इस्तेमाल
खूबसूरत बाल ना सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि आपके चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन व्यस्त जीवनशैली का बढ़ता तनाव, खानपान की खराब आदतें और बालों पर होने वाले केमिकल ट्रीटमेंट की वजह से आज के समय में ज्यादातर लोग हेयर फॉल, ड्राई हेयर जैसी शिकायतें आम करते हैं। अगर आप भी बालों की खोई चमक को वापस लाने के साथ हेयर ग्रोथ को अच्छा करना चाहते हैं तो आपकी रसोई में रखा ये जादुई मसाला आपकी मदद कर सकता है। जी हां, इस मसाले का नाम है चक्रफूल। चक्रफूल को अंग्रेजी में स्टार ऐनीज के नाम से भी पहचाना जाता है। हेयर केयर के लिए चक्रफूल का इस्तेमाल लोग काफी समय पहले से करते आ रहे हैं। माना जाता है कि स्टार ऐनीज में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प को निखारकर बालों की स्थिति में भी सुधार करते हैं। आइए जाते हैं अच्छी हेयर केयर के लिए कैसे करें चक्रफूल का इस्तेमाल।
चक्रफूल का तेल
चक्रफूल का तेल बनाने के लिए नारियल या जैतून का तेल गर्म करने के लिए रखें। अब इस तेल में चक्रफूल डालकर तेल को धीमी आंच पर 2 घंटे तक उबलने दें ताकि स्टार ऐनीज के गुण तेल में मिल जाएं। तय समय बाद तेल को छानकर कांच के एक कंटेनर में रख लें। इस तेल से स्कैल्प की मालिश करने से हेयर ग्रोथ में सुधार हो सकता है।
चक्रफूल का पानी
बालों को साफ करने के लिए आप चक्रफूल का पानी भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए चक्रफूल को गर्म पानी में उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी से बालों को शैम्पू करने के बाद धो लें। कुछ मिनटों के बाद बालों को पानी से धो सकते हैं। स्टार ऐनीज में मौजूद गुण बालों को खुशबूदार बनाने के अलावा पोषण और मजबूती भी देने में मदद करते हैं।
स्टार ऐनीज ऑयल मास्क
स्टार ऐनीज और ऑलिव ऑयल मास्क बनाने के लिए पिसी हुई स्टार ऐनीज को जैतून के तेल के साथ मिला दें। बालों को माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इस तेल को बालों को 30 मिनट तक लगाकर रखें।