व्यापार जगत

₹4,700 तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, यूबीएस ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 27 फरवरी यानी आज शुरआती कारोबार में 1.76 फीसद ऊपर 4071.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसमें तेजी की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस द्वारा इसकी अपग्रेड की गई रेटिंग और टार्गेट प्राइस बढ़ाया जाना है।

फर्म ने रेटिंग को न्यूट्रल से ‘खरीदBuy’ में अपग्रेड कर दिया है। स्विस एनॉलिस्ट ने स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस भी 17.5% बढ़ाकर ₹4,000 से ₹4,700 कर दिया है। दूसरी ओर, अन्य ब्रोकरेज फर्मों में से 25 एनॉलिस्टों ने टीसीएस को खरीदने की सलाह दी है। इनमें से 11 विश्लेषकों ने इसे होल्ड रखने का सुझाव दिया है, जबकि 11 ने इसे बेचने की सलाह दी है।

टीसीएस से बहुत उम्मीदें: इस स्विस फर्म को वित्तीय वर्ष 2024-25 में टीसीएस से बहुत उम्मीदें हैं। उसे उम्मीद है कि टीसीएस 100 से 150 आधार अंकों के रेवेन्यू ग्रोथ के साथ-साथ मार्जिन सुधार के मामले में अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रहेगी। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह शेयर प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अपने लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग प्रीमियम के निचले स्तर पर बना हुआ है।

यूबीएस के अनुसा टीसीएस के ग्रोथ फैक्टर्स में बीएसएनएल, एनईएसटी, अवीवा आदि जैसे बड़े सौदों में तेजी, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा सेगमेंट और क्लाउड माइग्रेशन परियोजनाओं में पुनरुद्धार और निरंतर सेवाओं की मांग शामिल है। 

टीसीएस की वित्तीय सेहत: दिसंबर 2023 तिमाही में टीसीएस ने ₹60,583 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया और समायोजित आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹12,016 करोड़ रहा। कंपनी ने इस दौरान 15,155 करोड़ रुपये का ईबीआईटी या ब्याज और टैक्स पूर्व आय दर्ज की, जो 4.6% अधिक थी। वहीं, EBIT मार्जिन 70 आधार अंक बढ़कर 25% हो गया।
8.1 बिलियन डॉलर रही कंपनी की डील : कंपनी ने कहा है कि दिसंबर तिमाही के दौरान डील जीत 8.1 बिलियन डॉलर रही। टाटा समूह की इस दिग्गज कंपनी ने तिमाही के दौरान 11.2 अरब डॉलर के सौदे हासिल किए थे।

टीसीएस शेयर प्राइस हिस्ट्री: टीसीएस के शेयरों ने पिछले एक साल में 22% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल की बात करें तो टीसीएस के शेयरों में करीब 7 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। पिछले छह महीने में शेयर ने 21 फीसद और पिछले एक महीने में 7.31 फीसद रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 4184.75 रुपये और लो 3070.25 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Show More

Related Articles

Back to top button