खेल जगत

IPL के इतिहास में CSK के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, चेन्नई के मैदान पर पहली बार…

स्पोर्टस डेस्क: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेटों से हराया। इसके साथ चेन्नई के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इतिहास में पहली बार चेन्नई (घर पर) में लगातार तीन मैच हारी है। इस सीजन में सीएसके ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से केवल 1 में जीत दर्ज करने में कामयाब हो सके हैं।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम लगातार पांच मैच हारी हो। उसके अलावा इस मैच में सीएसके को सबसे बड़ी हार मिली है। आईपीएल में गेंदें बाकी रहने के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी हार है। यह मुकाबला चेन्नई ने 59 गेंद रहते गंवा दिया।

आईपीएल में सबसे तेज 100 से अधिक का लक्ष्य चेज करनी वाली टीम

  • 9.4 ओवर – आरसीबी बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2015 (लक्ष्य: 112) (मैच बारिश के कारण कम ओवर का हुआ था)
  • 9.4 ओवर – एसआरएच बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2024 (लक्ष्य: 166)
  • 10.1 ओवर – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025 (लक्ष्य: 104)*

इस हार के बाद धोनी ने कहा कि बस आज ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की ज़रूरत है। स्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है। हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। पर जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें।

सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। जिसे केकेआर ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button