शिक्षा की दुनिया

जेईई एडवांस 2024 के लिए जरूरी है ये योग्यता

नई दिल्ली: अभी जेईई मेन की परीक्षा चल रही है, जैसा कि आप जानते हैं कि शीर्ष 2.5 लाख जेईई मेन योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए पात्र होते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं यह परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. जेईई एडवास्ड में दो पेपर होते हैं- पेपर-1 और पेपर-2. प्रत्येक पेपर के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों का दोनों ही पेपर देना अनिवार्य है. 

जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए केवल वे ही छात्र पात्र होंगे, जो जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख में शामिल हो. साथ ही जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद हुआ हो. छात्र ने अधिकतम दो बार दो साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में भाग लिया हो. स्टूडेंट ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 या 2024 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के साथ पास किया हो. 

शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे जो 30 अप्रैल (शाम 5 बजे तक) तक चलेंगे. वहीं रजिस्ट्रेशन फी 6 मई शाम 5 बजे तक जमा होंगे. जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट से 26 मई की दोपहर 2.30 बजे तक डाउनलोड कर सकेंगे. पिछले साल की बात करें तो पिछले साल के क्यूश्चन पेपर में पेपर 1 और पेपर 2 से कुल 180 अंकों के लिए प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक पेपर के चार सेक्शन थे, जिसमें एमएएमसीक्यूएस, एसएक्यूएस, इंटीगर टाइप क्यूश्चन, मैट्रिक्स मैच क्यूश्चन और पैराग्राफ बेस्ड क्यूश्चन होते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button