खेल जगत

ये है IPL और भारतीय क्रिकेट का सबसे नलकी प्लेयर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास के सबसे अनलकी प्लेयर विराट कोहली कहे जाते हैं, क्योंकि उन्होंने 2008 के बाद से 2024 तक कुल 17 सीजन इस लीग में खेले हैं, लेकिन एक भी बार उनको चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है। यहां तक कि आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे अनलकी प्लेयर भी उन्हीं को कहा जाता था, क्योंकि वे 2013 के बाद से एक भी आईसीसी इवेंट नहीं जीते थे। हालांकि, ये दाग तो उनके माथे से 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के साथ हट गया, क्योंकि टीम इंडिया को जीत मिल गई, लेकिन अब एक नया नाम सामने आया है, जो आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के इतिहास का मौजूदा समय में सबसे अनलकी प्लेयर है और वह कोई और नहीं, बल्कि केएल राहुल हैं।

जी हां, आपने सही पढ़ा है कि केएल राहुल वर्तमान में टीम इंडिया के और आईपीएल के सबसे ज्यादा अनलकी खिलाड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब किसी टीम के साथ नहीं जीता है और ना ही टीम इंडिया उनके टीम में रहते कोई भी आईसीसी इवेंट जीतने में सफल हुई है। केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद से भारत ने 2024 में एक आईसीसी इवेंट जीता है और उस टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप 2024) में केएल राहुल खेले नहीं थे।

आईपीएल की बात करें तो केएल राहुल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को ज्वॉइन किया था, लेकिन टीम खिताब नहीं जीती। 2015 में वे सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच के साथ थे, लेकिन वह टीम भी आईपीएल नहीं जीती। वे फिर से आरसीबी में आए तो आरसीबी फिर से खिताब नहीं जीत पाई। इसके बाद वे पंजाब किंग्स चले गए और टीम वहां भी खिताब नहीं जीती। इसके बाद केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी को ज्वॉइन किया, लेकिन एलएसजी भी खिताब नहीं जीत पाई। इस तरह कहा जा सकता है कि केएल राहुल सबसे अनलकी प्लेयर इस समय आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button