खेल जगत

फोर्ब्स लिस्ट में नंबर-1 बना ये फुटबॉलर, 1 साल में कमाए 2300 करोड़ रुपये


खेल की दुनिया न केवल प्रतिभा और जुनून का मंच है, बल्कि यह एक विशाल आर्थिक मंच भी है, जहां स्टार खिलाड़ी अपनी उपलब्धियों और ब्रांड वैल्यू के दम पर करोड़ों की कमाई करते हैं. फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कई बड़े खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. वहीं, एक दिग्गज कमाई के मामले में इतना आगे है कि दूसरा खिलाड़ी उसके आसपास भी नहीं है.

इस स्टार खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर लिस्ट में नंबर-1 बनने में कामयाब रहे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मई 2024 और मई 2025 के बीच सबसे ज्यादा कमाई की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले 1 साल में 275 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,356 करोड़ रुपए) की कमाई की है. इसी के साथ वह लगातार तीसरी बार इस लिस्ट में टॉप पर रहे हैं. वहीं, ये 5वां मौका है जब उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दुनिया के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. 40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा सऊदी प्रो लीग के क्लब अल-नासर के साथ उनकी 225 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सालाना सैलरी से आता है. इसके अलावा, नाइकी, बिनांस, और हर्बालाइफ जैसे ब्रांड्स से उनकी ऑफ-फील्ड कमाई को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाया. इसके साथ उनकी एंडोर्समेंट डील्स और सोशल मीडिया की अपार लोकप्रियता (लगभग 939 मिलियन फॉलोअर्स) भी इसका एक बड़ा कारण है.

लिस्ट में ये स्टार खिलाड़ी भी शामिल
एनबीए के गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के स्टार खिलाड़ी स्टीफन करी इस साल दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अनुमानित 156 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की. यह राशि बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक नया रिकॉर्ड भी है. वहीं, ब्रिटिश हेवीवेट बॉक्सर टायसन फ्यूरी ने 2025 में 146 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के डलास काउबॉय्स के क्वार्टरबैक डाक प्रेस्कॉट 137 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे. दूसरी ओर अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी 135 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button