
मुंबई: रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से ही हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि अब टेस्ट में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा? ऐसे में क्रिकेट फैंस का ये इंतजार आज यानी शनिवार को खत्म हो होने जा रहा है। बीसीसीआई आज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है, जिसमें नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा हो सकती है।
दरअसल, रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से ही जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के नाम पर चर्चा हो रही है। हालांकि, कुछ खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि बुमराह फिटनेस की वजह से कप्तानी की रेस से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद गिल की दावेदारी और भी मजबूत हो गई है। इसलिए आज का दिन उनके लिए काफी खास हो सकता है।
शुभमन गिल की बात करें तो वो टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए चयनकर्तायों की पहली पसंद बन गए हैं। आईपीएल में भी उनकी कप्तानी काफी शानदार देखने मिल रही है। गुजरात टाइटंस को उन्होंने अपनी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। वहीं, उनके अलावा फिलहाल कप्तानी के तौर पर और किसी को नहीं देखा जा रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद से ही इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जगह खाली हो गई है। जिसे भरने के लिए दमदार खिलाड़ियों की ही दरकार है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली की जगह करुण नायर और साई सुदर्शन रोहित की जगह ले सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं।
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की कमी लोगों को खल सकती है, क्योंकि दोनों ही गेंदबाज अपनी फिटनेस से जुझ रहे हैं। साथ ही ये भी खबरें हैं कि भले ही ये दोनों गेंदबाज सीरीज के लिए उपलब्ध रहे, लेकिन दोनों पूरे 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई के सामने इनका विकल्प ढूंढना भी सबसे बड़ा टास्क बन गया है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में से किसी के भी बाहर होने पर प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड में कहर बरपाते हुए नज़र आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा स्टंप पर बैक ऑफ द लेंथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड की पिचों पर मिलने वाली उछाल उन्हें ख़तरनाक साबित कर सकती है। कृष्णा का हालिया फार्म भी बेहतरीन है और वह आईपीएल में भी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।