लाइफ स्टाइल

चिपचिपे बालों की समस्या को दूर करेंगा ये कमाल का घरेलू नुस्खा

सर्दियों के मौसम में आपके बाल रूखे, सूखे और बेजान होने लग जाते हैं। वहीं अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो आपके बाल चिपचिपे होने लग जाते हैं। ऐसे में आपको बालों की खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है। इसलिए आज हम आपके लिए प्याज हेयर मास्क लेकर आए हैं।

इससे आपको ऑयली स्कैल्प और चिपचिपे बालों से छुटकारा मिल जाता है। प्याज कई ऐसे मिनरल्स से भरपूर होता है जोकि आपके बालों के संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही इससे आपके बाल मजबूत और मुलायम भी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं प्याज हेयर मास्क (How To Make Onion Hair Mask) बनाने की विधि-

प्याज हेयर मास्क बनाने की सामग्री-
  • प्याज का रस 3 बड़े चम्मचनींबू का रस 1 छोटा चम्‍मचशैंपू जरूरत अनुसार
  • प्याज हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Onion Hair Mask)
  • प्याज हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।फिर आप इसमें प्याज का रस, नींबू का रस और शैंपू डालें।इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप इस मिक्चर को बालों में लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें।इसके बाद आप बालों को किसी माइंल्ड शैंपू से वॉश कर लें।अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।
  • बालों में प्याज का रस कब न लगाएं?
  • जब आपकी स्कैल्प में कोई संक्रमण हो।इसको लगाने के बाद स्कैल्प में खुजली और जलन की समस्या हो।स्कैल्प की स्किन सेंसिटिव है, तो डर्मेटोलॉजिस्‍ट के परामर्श से ही लगाएं।
  • Show More

    Related Articles

    Back to top button