Saif Ali Khan को इस एक्टर ने दी हाई सिक्योरिटी प्रोटेक्शन
एक्टर सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए हमले के बाद लीलावती हॉस्पिटल में चल रहे इलाज के 5 दिन बाद घर लौट आए हैं. हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद सैफ अली खान के कई वीडियो और फोटो इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं. एक्टर को हाई सिक्योरिटी प्रोटेक्शन के बीच घर लाया गया है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सैफ पर हुए हमले की पुलिस जांच कर रही है. घर आते समय एक्टर के साथ पुलिसवालों के अलावा कुछ खास सिक्योरिटी गार्ड्स भी नजर हैं, हालांकि इससे पहले कभी सैफ को इतनी सिक्योरिटी के बीच नहीं देखा गया है.
बता दें कि हॉस्पिटल के बाहर सैफ अली खान के साथ नजर आ रहे एक्टर रोनित रॉय ने उन्हें सिक्योरिटी दिलवाई है. सामने आए वीडियो में वो सैफ के साथ नजर आ रहे सभी सिक्योरिटी गार्ड्स से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं. सैफ के लिए हाई सिक्योरिटी रॉय की कंपनी की तरफ से मुहैया कराई गई थी.
बता दें कि छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय एक्टिंग के साथ-साथ सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. रोनित ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ और ‘ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी सर्विसेज एलएलपी’ के मालिक हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स को रोनित रॉय की एजेंसी के जरिए सिक्योरिटी दी जात है.