मनोरंजन

60 साल की उम्र में आइटम सॉन्ग करने को तैयार 90s की ये एक्ट्रेस, कहा- पुष्पा 3 में…

मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं। मीनाक्षी भरतनाट्यम, कथक और ओडिसी में ट्रेन्ड डांसर हैं। इसी डांस टैलेंट की वजह से वो कई डांस रियलिटी शो की जज भी रह चुकी हैं। मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक भी लिया था। हालांकि, अब लंबे वक्त के बाद मीनाक्षी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं। 

60 साल की मीनाक्षी शेषाद्रि ने लहरें रेट्रो से खास बातचीत में कहा कि वो आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं क्योंकि ट्रेन्ड डांसर होने के बावजूद उन्होंने अपनी फिल्मों में कभी आइटम सॉन्ग नहीं किया। उन्होंने कहा, “मेरी ये इच्छा है कि मैं एक आइटम सॉन्ग करना चाहती हूं। मेरी इच्छा है पुष्पा 3, और हर कोई बस बैठे और कहे वाओ। ये एक आइटम सॉन्ग है। मैं वो सोच तोड़ना चाहती हूं कि आइटम सॉन्ग के लिए आपकी उम्र 20 साल के आसपास होनी चाहिए। आपको एक तरह का लुक रखना होता है या दिखना होता है तो मैं ये सब झुठलाना चाहती हूं।”

मीनाक्षी शेषाद्रि अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंने हरीश मैसूर से शादी की और इंडस्ट्री को छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गईं। एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई आई हैं और सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने को तैयार हैं। इस इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी ने इंडस्ट्री में अपने कमबैक को लेकर भी बात की। 

मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताया कि वो इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मुलाकात कर रही हैं। मीनाक्षी ने हीरो, आंधी-तूफान, मेरी जंग, स्वाती, दिलवाला, घर हो तो ऐसा, घातक, डकैत और परिवार जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया है

Show More

Related Articles

Back to top button