बेहद कम कीमत में मिल रहा है Redmi का ये 256GB स्टोरेज स्मार्टफोन, जानिए इसकी नयी कीमत और ऑफर्स
हर यूजर किफायती कीमत पर अच्छे स्पेसिफिकेशन से लैस फोन खरीदना चाहता है और कई बार ऑफर में फोन बेहद सस्ते दाम पर भी मिल जाते हैं। रेडमी का एक फोन कई ऑफर्स के साथ कम कीमत में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यहां हम आपको इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
कीमत और ऑफर हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं वह Redmi Note 13 5G है। इसे कम लागत में अपना बनाया जा सकता है। अगर ग्राहक इसकी खरीदारी पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो वे 10 प्रतिशत तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है। इसके अलावा सिटीबैंक कार्ड से भुगतान करके भी यह लाभ उठाया जा सकता है। इसका लाभ ईएमआई के साथ भी लिया जा सकता है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,368 रुपये है।Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले- इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है। ओएस- इसमें MIUI 14 आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्टोरेज- इसका 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। बैक कैमरा- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरा- फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी- 33w चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी- फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।