भारत

प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की हुई तृतीय जांच

खरगोन । लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी यतिश मणि को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री मणि ने 11 मई को जिला पंचायत कार्यालय खरगोन के सभाकक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की जांच की।    

व्यय लेखा के नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटले ने बताया कि अभ्यर्थियों के व्यय अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत व्यय रजिस्टर से विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों ने विभिन्न टीमो द्वारा परीक्षण उपरान्त शेडो रजिस्टर एवं साक्ष्य अभिलेख में दर्ज व्यय से मिलान की कार्यवाही की। जिला पंचायत खरगोन के सभाग्रह में प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ की गई व्यय लेखा जांच में जिला स्तर के नोडल अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी, समस्त विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक, तीन अभ्यर्थी के अभीकर्ता एवं एक निर्दलिय अभ्यर्थी स्वायं मौजूद रहे।            

Show More

Related Articles

Back to top button