भारत

पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने मनाया राखी का त्योहार

नई दिल्ली: आज देशभर में भाई-बहन का पवित्र त्योहार राखी मनाया जा रहा है, इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने इस त्योहार को मनाया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के रिश्तों में नई मिठास लाए और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। भाई-बहन के अटूट बंधन से जुड़ा त्योहार रक्षा बंधन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी शुभकामनाएं

देशवासियों को रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाई-बहन के बीच अपार स्नेह के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास लाए और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।

पीएम मोदी ने मनाया राखी का त्योहार

त्योहार की शुभकामनाएं के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की। इन तस्वीरों में विभिन्न स्कूलों की छोटी-छोटी लड़कियां प्रधानमंत्री को राखी बांधते दिख रही हैं।

राहुल ने प्रियंका के साथ मनाई राखी

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद राहुल गांधी ने भी पूरे देशवासियों को राखी की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह के त्योहार रक्षा बंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह धागा आपके इस पवित्र रिश्ते को सदैव मजबूत बनाए रखे।

Show More

Related Articles

Back to top button