अनुपमा के इन सीन्स का उड़ाया जा रहा मजाक, जिनके बारे में सोशल मीडिया पर…
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया और यशदीप फिर से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में जहां यशदीप की तरफ से अनुपमा बैठेगी वहीं दूसरी तरफ अनुज कपाड़िया अपने साथ पारितोष को लेकर आएगा। नए प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया के मना करने के बावजूद श्रुति के माता-पिता रिश्ते की बात करने आ रहे हैं। फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि यह कारनामा भी छोटी का ही किया हुआ है। आज मंगलवार के एपिसोड में भी जमकर ड्रामा हुआ है। तो चलिए जानते हैं इन सारी चीजों पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन।
एक सोशल मीडिया यूजर ने नए प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मैं जलनखोर कपाड़िया जी को देखने के लिए तैयार हूं। पहले दिखाया गया था कि श्रुति अपने माता-पिता को कॉल करके यह बताने वाली थी कि शादी पोस्टपोन हो गई है। तो फिर अब वो क्यों आ रहे हैं? क्या उसने उन्हें सच बताया ही नहीं था? अनुज ने भी आध्या को समझाया था कि बड़ों की बातों में ना पड़े। तो फिर अब अचानक से दोनों शादी कैसे करने जा रहे हैं?” ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को मिलने बाकी हैं।
अनुपमा सीरियल के 27 फरवरी 2024 के एपिसोड में दिखाया गया है कि वनराज शाह अपने बा-बापूजी के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो रहा है और वह अनुपमा से मिलने को बेताब है। इस सीक्वेंस को शेयर करते हुए एक दर्शक ने लिखा, “उसके आंतरिक शांति नहीं मिली है क्योंकि 5 साल से वो अनुपमा से झगड़ा नहीं कर पाया है। वनराज शाह खूब तंज कसता है जब तक अनुपमा खड़ी होकर उसका भूत नहीं उतारती। हम यह पहले भी देख चुके हैं।” जाहिर तौर पर अनुपमा और वनराज का क्लैश देखने को फैंस एक्साइटेड हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने शो का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करके मजाकिया अंदाज में लिखा, “क्या अब ये लोग बैकग्राउंड से यह क्रिसमस ट्री हटा सकते हैं? अभी तो मार्च होने वाला है… और कितना क्रिसमस मनाओगे।” एक शख्स ने टॉन्ट करते हुए लिखा, “वनराज अब अचानक से अनु से मिलना चाहता है। यह लूजर इंसान आखिर चाहता क्या है? मैंने नोटिस किया है कि इस सीरियल में सारे मर्द लूजर्स हैं।” आखिरकार कहानी में आगे कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं। यह देखने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।