इस साल वेडिंग सीजन में खूब नजर आए ये आउटफिट्स
हर वर्ष शादी का सीजन जब आता है, तो अपने साथ फैशन की बहार लेकर आता है। नए आउटफिट्स, नए रंग, नए डिजाइन और नए पैटर्न हमें अपनी ओर आकर्षित करने लगते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां फैशन डिजाइनर्स नए ट्रेंड्स की बाढ़ ले आए, हम महिलाएं भी इन्हें ट्राई करने में पीछे नहीं रहे। इस वर्ष आए कुछ ट्रेंड्स को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है, वहीं कुछ ट्रेंड्स एक हवा के झोंके के साथ आए और चले गए। आज हम वर्ष 2023 में आए कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स के बारे में बात करेंगे, जो वेडिंग सीजन में छाय रहे।
सेलिब्रिटीज के साथ-साथ इन ट्रेंड्स को हम आम महिलाओं द्वारा भी खूब पसंद किया गया। कभी इन ट्रेंड्स को कॉपी कैट किया गया, तो कभी इन्हें युवतियों ने अपनी तरह से रीक्रिएट किया। तो चलिए देखते हैं इस वर्ष वेडिंग सीजन में खूब नजर आए आउटफिट्स की एक झलक।
रफल फैशन की हुई वापसी
रफल फैशन का ट्रेंड वैसे तो 90 के दशक से महिलाओं को लुभा रहा है, मगर यह हर बार एक नए रंग रूप में आता है और फिर चला जाता है। इस वर्ष फिर से रफल ट्रेंड की वापसी हुई है। साड़ी, लहंगे, दुप्पटों आपको हर जगह छोटे बड़े रफल्स की हेम लाइन वाले आउटफिट्स नजर आएंगे। रफल के कई पैटर्न इस बार नजर आए। नेट के साथ-साथ कॉटन, शिफॉन और सिल्क फैब्रिक तक में हमें रफल पैटर्न देखने को मिला। इसे जरूर
स्ट्रकचर ड्रेस
स्ट्रक्चर ड्रेस को लने वाले फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इस वर्ष न केवल लहंगे, बल्कि साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया। यह अब इतनी कॉमन हो चली है कि आपको वेडिंग शॉपिंग के दौरान इसमें इतने ज्यादा विकल्प मिलेंगे कि आप कंफ्यूज हो जाएंगी। इस तरह के आउटफिट्स में निओन कलर्स का ही ज्यादा इस्तेमाल देखा गया। अगर आप स्लिम हैं, तो इस तरह के आउटफिट्स आप के ऊपर खूब जचेंगे और आपको बहुत ही अच्छा लुक देंगे। शादी के सीजन में आप लहंगे और साड़ी में इस स्टाइल को अपना सकती हैं।
को-ऑर्ड सेट
को-ऑर्ड फैशन को भी इंडियन फैशन इंडस्ट्री में आए ज्यादा वक्त नहीं बीता है। इस वेस्टर्न ट्रेंड को हमारे फैशन डिजाइनर्स ने बहुत ही खूबी के साथ इंडियन और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स में ढालने की कोशिश की है। जब को-ऑर्ड फैशन नया था, तब यह नाइट ड्रेस जैसा नजर आता था। अब इसे एथनिक आउटफिट्स में जिस तरह से ढाला गया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। आपको को-ऑर्ड, लहंगे, शरारा सेट और सिमेट्रिकल क्रॉप टॉप के साथ बॉटम सभी कुछ एथनिक फील दे सकता है। इस बार को-ऑर्ड ने फैशन के मंच पर बाजी मार ली है।
टिशू साड़ी
इस वर्ष फैशन के गलियारों में जिस फैशन डिजाइनर का नाम गूंजता रहा। वह कोई और नहीं बल्कि मनीष मल्होत्रा हैं। मनीष मल्होत्रा इस बार सीक्वेंस में नए प्रयोग के साथ-साथ वेलवेट और टिशू साड़ियों का भी फैशन लेकर आए हैं। खासतौर पर क्लासिक गोल्ड हैंडवोवन टिशू साड़ियों को इस बार काफी ट्रेड में देखा गया है। आपको बता दें कि टिशू का अपना इतिहास है और यह बहुत ही लाइट वेट फैब्रिक होता है। इसमें अब प्रिंट और एंब्रॉयडरी में देखी जा रही है। आपको बाजार में सीक्वेंस की तरह इसकी रेपलिका मिल जाएगी और इसमें सस्ते से लेकर महंगे ऑप्शन उपलब्ध हैं।
केप फैशन
केप फैशन में भी इस बार नए प्रयोग किए गए और यह प्रयोग भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस में ही ज्यादा देखे गए। साड़ी और लहंगे के साथ लॉन्ग टेल केप्स का फैशन इस बार काफी पसंद किया गया। लॉन्ग के साथ शॉर्ट ज्वेलरी नुमा केप भी इस बार ट्रेंड का हिस्सा रहा। वर्ष के जाते-जाते साड़ी के ऊपर नीता अंबानी को इस तरह के केप के साथ देखा गया और उनके लुक को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। आप भी इस तरह के केप को ड्रेस के साथ क्लब करके उसे अलग लुक दे सकती हैं। आप इस तरह के केप को किसी लोकल डिजाइनर से स्टिच भी करा सकती हैं और चाहें तो रेडीमेड बाजार से अपने आउटफिट की मैचिंग का खरीद भी सकती हैं। तो अगर ऊपर बताए गए ट्रेंड्स में से एक भी ट्रेंड आप से चूक गया है या फिर आपकी वॉर्डरोब में अब तक ऐसे आउटफिट्स नहीं हैं, तो आपको वर्ष के जाने से पहले-पहले इन्हें वॉर्डरोब में शामिल कर लेना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।