भारतसियासी गलियारा

इन सांसदों को मिल सकती है मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह

आखिरकार नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार (9 जून 2024) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण सारोह में ही उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्री शपथ ले सकते हैं. फिलहाल मोदी 3.0 के कैबिनेट को लेकर कई नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पीएम ने अपनी कैबिनेट में इस बार गठबंधन सहयोगियों का भी पूरा ध्यान रखा है. हालांकि महत्वपूर्ण मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रख सकती है. फिलहाल जिन नामों की चर्चा है, वो इस प्रकार हैं.

इन नामों पर है चर्चा

नामपार्टी
पीयूष गोयलबीजेपी
नारायण राणेबीजेपी
नितिन गडकरीबीजेपी
संदीपान भूमरे  शिवसेना शिंदे गुट
प्रताप राव जाधवशिवसेना शिंदे गुट
प्रफुल्ल पटेल या सुनील तटकरेएनसीपी अजित पवार गुट
जी किशन रेड्डीबीजेपी तेलंगाना
बंदी संजयबीजेपी तेलंगाना
एटाला राजेंद्रबीजेपी तेलंगाना
डी के अरुणाबीजेपी तेलंगाना
डॉ के लक्ष्मणबीजेपी तेलंगाना
राम मोहन नायडूटीडीपी आंध्र प्रदेश
हरीशटीडीपी आंध्र प्रदेश
चंद्रशेखरटीडीपी आंध्र प्रदेश
पुरंदेश्वरीबीजेपी आंध्र प्रदेश
रमेशबीजेपी आंध्र प्रदेश
बाला शौरीजनसेना पार्टी
सुरेश गोपीबीजेपी केरल
वी. मुरलीधरनबीजेपी केरल
राजीव चंद्रशेखरबीजेपी केरल
एल मुरगनबीजेपी तमिलनाडु
के अन्नमलाईबीजेपी तमिलनाडु
एच. डी. कुमारस्वामीजेडीएस कर्नाटक
प्रह्लाद जोशीबीजेपी कर्नाटक
बसवराज बोम्मईबीजेपी कर्नाटक
जगदीश शेट्टारबीजेपी कर्नाटक
शोभा करंदलाजेबीजेपी कर्नाटक
डॉ. सी. एन. मंजूनाथबीजेपी कर्नाटक

जनता दल यूनाइटेड से बन सकते हैं 2 मंत्री

इसके अलावा एनडीए के एक और महत्वपूर्ण गठबंधन साथी जनता दल यूनाइटेड को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के दो सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button