ये हैं टॉप-7 पाकिस्तानी सीरियल, 8 से ज्यादा है इनकी IMDb रेटिंग, लिस्ट में शामिल है हानिया आमिर का भी एक शो
यूट्यूबर पर पाकिस्तान के बहुत सारे शोज अवेलेबल हैं। लेकिन कई बार लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन-से शोज देखें इसलिए हमने आपके लिए उन शोज की लिस्ट बनाई है जिनकी आईएमडीबी रेटिंग 8 से ज्यादा है।
पाकिस्तानी शोज
पाकिस्तानी शोज के शौकीन हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम की है। इस लिस्ट में उन शोज के नाम दिए गए हैं जिन्हें आईएमडीबी पर 8 से ज्यादा रेटिंग मिली है।
2/8
अलिफ
पाकिस्तानी शो ‘अलिफ’ को आईएमडीबी पर 9.1 रेटिंग मिली है। इस शो में हमजा अली अब्बासी, सजल अली, कुबरा खान और अहसान खान ने लीड रोल प्ले किया है। ये शो साल 2019 में आया था।
3/8
दियार-ए-दिल
दियार-ए-दिल साल 2015 में आया था। इसे आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है। इसके कुल 33 एपिसोड्स हैं। इसमें सनम सईद, हरीम फारूक और आबिद अली लीड रोल में हैं।
4/8
यकीन का सफर
29 एपिसोड वाला ये शो साल 2017 में आया था। इस शो को आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है। इस शो में सलमान साकिब शेख, अहद रज़ा और मीरहीरा मणि ने लीड रोल प्ले किया है।
5/8
संगे मर मर
पाकिस्तानी शो ‘संगे मर मर’ को आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है। इसमें नौमान इजाज, सानिया सईद, मिकाल जुल्फिकार, कुबरा खान लीड रोल में हैं। वहीं ओमैर राणा, पारस मसरूर, उज्मा हसन, टीपू शरीफ और कैफ गजनवी सपोर्टिंग रोल में हैं।
6/8
संग-ए-माह
‘संग-ए-महा’ में मुहम्मद हसन, हानिया आमिर और सानिया सईद हैं। साल 2022 में आए इस शो को आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है।
7/8
उदारी
आईएमडीबी पर ‘उदारी’ को 8.6 रेटिंग मिली है। इस शो में उर्वा होकेन, सामिया मुमताज और फरहान सईद ने लीड रोल प्ले किया है।
8/8
मेरे पास तुम हो
हुमायूं सईद, हीरा मणि और उमर फारूक के शो ‘मेरे पास तुम हो’ को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है